बस इस बार
बात बन जाए
सारे लमहे खूबसूरत मोड़ पे
थम जाए
सपनो की दुनिया
मेरी जिंदगी में आके जम जाए
बस इस बार बात बन जाए…
दुख तो हमने बहोत झेले है
आसुवो की बूंदे
बदन पे पहने हुए है
सपने नाकाम
और जिंदगी गुमनाम है
दुनिया की दलदल में फसे
हम भी कोई अनजान है
बस इस बार
खुदा की रहमत
दुआ बन बरस जाए
बस इस बार
बात बन जाए
बस इस बार
बात बन जाए…