Hindi Poems

बस इस बार

बस इस बार
बात बन जाए
सारे लमहे खूबसूरत मोड़ पे
थम जाए
सपनो की दुनिया
मेरी जिंदगी में आके जम जाए
बस इस बार बात बन जाए…

दुख तो हमने बहोत झेले है
आसुवो की बूंदे
बदन पे पहने हुए है
सपने नाकाम
और जिंदगी गुमनाम है
दुनिया की दलदल में फसे
हम भी कोई अनजान है

बस इस बार
खुदा की रहमत
दुआ बन बरस जाए
बस इस बार
बात बन जाए
बस इस बार
बात बन जाए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *